मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

सिप्ला, LIC और आयशर मोटर समेत ये 5 शेयर्स 10–17% तक का दे सकते हैं रिटर्न

On: June 10, 2025 6:05 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सिप्ला, LIC और आयशर मोटर समेत ये 5 शेयर्स 10–17% तक का दे सकते हैं रिटर्न, एक्सपर्ट्स ने कहा खरीद लोनई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स ने अपने फ्रेश रिकॉर्ड हाई लेवल को टच किया. फिलहाल ओवरऑल बाजार में बुल रन देखा जा रहा है इस बीच बाजार के एनालिस्ट ने 5 शेयर्स पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है. जो आने वाले समय में 10 फ़ीसदी लेकर के 17 फ़ीसदी तक का रिटर्न दे सकते है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल डेरिवेटिव एनालिस्ट सुबाष गंगधरन ने बाजार के दो शेयर्स पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है.

जीएमडीसी शेयर

गंगधरन ने सबसे पहले जीएमडीसी कंपनी के शेयर को 400 रुपए से 385 रुपए की रेंज में खरीदारी करने को कहा है शेयर पर 375 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव है वहीं टारगेट प्राइस के तौर पर 440 रुपए दिया गया है.

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन शेयर

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर को एक्सपर्ट गंगधरन ने 6731 रुपए से लेकर के 6600 रुपए की रेंज में खरीदारी करने का सुझाव दिया है इस शेयर पर स्टॉप लॉस के तौर पर 6350 रुपए निर्धारित किया है वहीं टारगेट प्राइस के तौर पर 7250 रुपए दिया गया है शेयर से करीब 10 फीसदी तेजी की संभावना है.

चॉइस सिक्योरिटी ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट Mandar Bhojane ने बाजार के तीन शेयर्स पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है.

आयशर मोटर शेयर

Bhojane ने सबसे पहले आयशर मोटर कंपनी के शेयर को 4929 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है. एक्सपर्ट ने शेयर पर 4600 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. टारगेट प्राइस के तौर पर 5740 रुपए निर्धारित किया है.


सिप्ला शेयर

दूसरे स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट Bhojane ने फार्मा सेक्टर की कंपनी सिप्ला को पसंद किया है. एक्सपर्ट ने शेयर को 1565 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है. शेयर से एक्सपर्ट 15 फीसदी तेजी की संभावना जताते हुए 1800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है वहीं सुरक्षा के तौर पर 1460 रुपए लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है.

एलआईसी शेयर

एलआईसी कंपनी के शेयर को एक्सपर्ट ने 1062 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है वहीं सुरक्षा के तौर पर 980 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है जबकि शेयर से तेजी की संभावना जताते हुए 1230 रुपए टारगेट प्राइस निर्धारित किया है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment